Skip to main content

भदावर का इतिहास

Bhadawar is a nostalgic territory of Bhadauria (Agnivansi) Rajputs. Raja CHANDRAPAL DEV founded BHADAWAR Estate in 790 and the clan is named after his son Raja BHADO RAO who established the capital at “Bhadaura”। We find mention of Bhadawar state in Mahabharta as “Bhadra” democracy.Ater Fort, Bhind, Bhadawar, भदावर Geographically, Bhadawar was having strategically significance। Bhadawar was situated between the wild ravines of Yamuna and the dreaded ones of Chambal. It has a rare confluence of five rivers namely Kunwari, Pahuj, Sindh, Chambal and Yamuna, which meet together at the place named  “PACHNADA” in Uttar Pradesh neighbouring BHIND, India.

Bhadawar Kings Raja Shalya Dev 1194-1208 died in battle while giving a tough fight to Quttubuddin Aibak, the first Sultan of Delhi। Raja Shalya Dev’s son Raja Rajju Raut 1228-1262, re-established his rule at Fort Hathkant.

Bhadawar Ater Fort
Ater Fort

Two Bhadauria Maharajas, Badan Singh and Maha Singh accompanied Mugal armies in Afghanistan। Maharaja Mahendra Gopal Singh greatly extended the boundaries of the state during the decline of the Mughal Empire and after the death of Aurangzeb in 1707, Raja Kalyan Singh Bhadauria obtained possession of Dholpur.

Thus the boundaries of Bhadawar Estate were extended up to Gwalior in the South, Dholpur in the West and Etawah and parts of Mathura and Kanpur in the East, an area of approx 12000 sq km. During the latter years of the 18th century, the Marathas attacked the Bhadaurias and many of their possessions were lost in pitched war.

Maharaj Badan Singh was a great admirer of architecture he has build a fort at Ater, 101 temples at Bateshwar for the presiding deity of Bhadawar Bateshwar Mahadeo (Lord Shiva). Bhadauria’s living in Bhadawar, Bhind, Bah and Bateshawar feel the nostalgia of bygone years and feel pride when visiting the symbols of once lavishing estate: -

1. Fort of Ater

2. Fort of Nawgaon

3. Fort of Pinahat

4. Fort of Hatkant – which is in depleted condition.

5. Beteshwar – Temple Complex of 101 temples, on the ghat of river Yamuna.

The dialect of Bhadawar is known as Bhadauri, which is a form of Bundelkhandi, a branch of Hindi. Bahadawar is all set to become the next tourist destination beyond the Taj Mahal in Agra.

Popular posts from this blog

भदौरिया : गोत्रचार-शाखाचार

भ दौरिया वंश के गोत्रचार शाखाचार इस प्रकार है  वंश : अग्निवंशी   राजपूत गोत्र : वत्स शाखा   : राउत , मेनू , तसेला , कुल्हिया , अठभईया रियासत : चंद्रवार ,  भदावर ,  गोहद ,  धौलपुर ईष्ट देव : बटेश्वरनाथ (महादेव शिव) ईष्ट देवी : भद्रकाली ( भदरौली व् अमहमदाबाद) मंत्र : ॐ ग्लौं भद्रकाल्यै नमः नगाड़ा : रणजीत निसान : केसरिया वृक्ष : पीपल पक्षी : परेवा (कबूतर) वेद : श्याम तीर्थ : बटेश्वर घाट : विठूर लोकगीत : लंगुरिया , सपरी शस्त्रीय संगीत : ग्वालियर घराना

भदौरिया कुटुम्ब

भदौरिया एक प्रशिद्ध और राजभक्त कुल है इनका नाम ग्वालियर के ग्राम भदावर पर पड़ा भदौरिया साम्राज्य का उदय  चम्बल घाटी के खारों  में बड़ी ही विसम पर्तिस्थियों में हुआ ।  उनके गढ़ पर समय समय पर सय्यिद राजाओ का आक्रमण होता रहा । भदौरिया हमेशा ही दिल्ली के सुलतान से बगावत करते रहे, वे अपने शौर, उग्र सव्भाव और स्वाधीनता प्रेम के लिए जाने जाते है।  इस कुटुम्ब के संस्थापक मानिक राय (720-794), अजमेर को मना जाता है, उनके पुत्र राजा चंद्रपाल देव (चंद्रवार के राजा 794-816) ने "चंद्रवार" रियासत की स्थापना की और वहां एक किले का निर्माण कराया। चंद्रवार 1208 तक भदौरियो के अधिपत्य में रहा । मुगलों ने बाद में इस का नाम फिरोजाबाद  कर दिया। चन्द्रपाल देव के पुत्र राजा भदों राव (816-842) लोकप्रिय नाम "भादूराणा" ने भदौरागढ़ नामक नगर बसाया (इसका वर्तमान नाम पिनहाट है ) और उन्होने 820 में उत्तंगन नदी के तट पर किले का निर्माण कराया । 'भदौरा' के निवासी भदौरिया नाम जाने जाने लगे। राव कज्जल देव (1123-1163) ने 1153 में हथिकाथ पर कब्जा किया और अपनी राज्य की सीमओं को आज की बाह तहसील तक ब

भदावरी ग्रामीण कहावतें: व्यक्तिगत गुणों की परख और मजेदार कहावतें !

भदावरी ग्रामीण कहावतें पुराने बुजुर्गों की कहावतें में कमाल की परख मिलती है मनुष्य की शारीरिक रचना से उसके व्यतिगत गुणों को परखती ये कहावत सौ में सत्तर आदमी पर सटीक बैठती है ये हिंदी कहावत अभद्र कहावतें की श्रेणी की लग सकती है इस कहावत  में गूढ़ अर्थ के साथ कुछ शरारत भी नजर आती है और ये कहावत मजेदार कहावतें हो सकती हैं : सौ में सूर सहस में काना, सवा लाख में ऐचकताना, ऐंचकताना करे पुकार, कंजा से रहियो हुशियार, जाके हिये न एकहु बार, ताको कंजा ताबेदार, छोट गर्दना करे पुकार, कहा करे छाती को बार, अथार्त : एक अंधा सौ नेत्र वालो के बराबर व एक काना हजार के बराबर होता है। अंधे के प्रति स्वाभाविक दया भाव के कारण अँधा अगर चाहे तो सौ लोगो को छल सकता है, उसी प्रकार काने व्यक्ति में हजार लोगो को चलने की कुव्वत होती है। जब ध्यान केंद्रित करना होता है तो एक आँख बंद की जाती है, जैसे बन्दुक से निशाना लगाने के लिए, ये गुण काने में स्वाभाविक रूप में विधमान होता है तो वह हजार लोगो को अपने अनुसार चला सकता है। बात काटने वाले व्यक्ति को ऐंचकताना कहा जाता है, इस प्रकार का व्यक्ति अनुभवी होता है और सभी क्षेत्रो क