Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2017

चौंसठ योगनी मन्दिर, मितावली मुरैना

भारतीय संसद की वास्तुकला इसी चौसठ योगिनी मंदिर से प्रेरित है। चम्‍बल गूढ़ व रहस्‍यमय तंत्र शक्तियों का खजाना अपने सीने में समेटे हुये है। मुरैना के मितावली ग्राम में स्थित चौंसठ योगनी मन्दिर का तंत्र शास्‍त्र में अत्‍यधिक महिमा है। कहा जाता है की भारतीय संसद की वास्तुकला इसी चौसठ योगिनी मंदिर से प्रेरित है। जी हाँ ये वही मुरैना है, जो गजक की मिठास और बीहड़ों की भयावहता के लिए प्रसिद्ध है। भारतीय पुरातत्व विभाग के मुताबिक़, इस मंदिर को ग्यारवी सदी में बनवाया गया था। इसे इकंतेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस गोलाकार  मंदिर की ऊंचाई भूमि तल से 300 फीट है और इसकी त्रिज्या 170 फीट है मध्य में एक खुला हुआ मण्डप है। इसका निर्माण तत्कालीन प्रतिहार क्षत्रिय राजाओं ने किया था। यह मंदिर गोलाकार है। इसी गोलाई में बनी चौंसठ कोठरियों में एक-एक योगिनी स्थापित थी। मंदिर के मध्य मुख्य परिसर में एक विशाल शिवलिंग स्थापित है। यहाँ भगवान शिव के साथ चौंसठ देवी योगिनी की मूर्तियां भी थीं, इसलिए इसे चौंसठ योगिनी शिवमंदिर भी कहा जाता है। देवी की कुछ मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं और कुछ मूर

भरेश्वर महादेव मंदिर

भरेश्वर महादेव मंदिर  भारेश्वर महादेव मंदिर प्राचीन काल से आध्यात्मिक ज्ञान एवं तपस्या का केंद्र रहा है। महात्मा तुलसीदास भी इस मंदिर में कुछ समय रहे थे।मान्यता है कि द्वापर में अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने मंदिर में पूजा अर्चना की थी। इटावा जनपद में भारेश्वर महादेव मंदिर से वि‍शाल और प्राचीन मंदि‍र दूसरा नहीं भरेह का इति‍हास तो वक़्त के पंछि‍यों सा उड़ गया लेकि‍न अपने पद चि‍न्ह यहां छोड़ गया प्रतीत होता है।  इटावा से 58 किलोमीटर उदी चकरनगर मार्ग पर भरेह के बीहड़ में 'अपवित्र' चंबल का निर्मल जल और 'पवित्र' यमुना के गंदले जल का संगम होता है। यहाँ के बाद चम्बल-यमुना में विलीन हो जाती और अब यमुना के नाम से ही प्रयाग में गंगा के साथ विलीन होती है। चम्बल-यमुना के इस संगम तट पर बीहड़ में एक ऊंचे टीले पर स्थित इस मंदिर से शानदार नजारा दिखाई पड़ता है। सीढ़ि‍यों से मंदि‍र के गर्भग्रह की ओर जाने के लि‍ए सीढ़ि‍यों की संख्या एक सौ आठ बताई जाती है। यहाँ प्राण प्रतिष्ठित विशाल शिवलिंग श्रद्धालुओं का मन बरबस मोह लेता है। यह मंदिर बेहद प्राचीन है।   वास्तुशिल्प में बलुआ पत्

पिलुआ वाले महावीर - इटावा

यहां पर महाबली हनुमान जी की प्रतिमा लेटी हुई है और लोगों की माने तो ये मूर्ति सांस भी लेती है और भक्तो के प्रसाद भी खाती है। यहां की सबसे खास बात यह है कि इस मंदिर में महाबली हनुमान जी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठित नहीं है। कहा जाता है यहां हनुमान जी खुद जीवित रूप में विराजमान हैं।   महाभारत के एक कथानक के अनुसार भीम-हिडिम्बा यमुना के किनारे विहार करने निकले थे कि रास्ते में हनुमान जी अपनी पूंछ फैलाये लेटे हुए आराम कर रहे थे,भीम ने प्रणाम किया और रास्ते से पूंछ हटाने का अनुरोध किया। हनुमानजी ने कहा  बेटा मेरी पूंछ पीछे कर दो,और निकल जाओ। सोलह हजार हाथियों की ताकत रखने वाले भीम हनुमानजी की पूछ तिलभर भी नहीं हटा पाये और हार गये। इतने में हनुमान जी ने कहा,  बेटा! प्यास लगी है, पानी पिला दो। भीम यमुना से कलश भर कर लाते रहे,और पिलाते रहे। पानी पिलात-पिलाते भीम थक गये,लेकिन बजरंगबली तृप्त नहीं हुए। पतिव्रता हिडिम्बा ने अपने हाथ से यमुना जल भरकर कलश लाई और सश्रद्धा निवेदन किया- जेठजी ! आप अपनी अनुजवधू के हाथ से जल ग्रहण कर तृप्त हो जाओ। (हनुमान और भीम पवनपुत्र हैं लिहाजा दोनों भाई हुए ) हि

टिक्सी मंदिर - धूमेश्वर महादेव मंदिर, इटावा

टिक्सी मंदिर -  धूमेश्वर महादेव मंदिर, इटावा, उत्तर प्रदेश में स्थित है। इस विशिष्ट हिंदू मंदिर में स्थापित शिवलिंग की स्थापना पांडवों के गुरु महर्षि धौम्य ने की थी। यमुना नदी के किनारे छिपैटी घाट है इसी घाट के पास में धूमेश्वर महादेव का मंदिर है। मंदिर के प्रवेश द्वार से ही सीढ़ियाँ शुरू होती और आप को प्रथम ताल पर ले जाती ही यहाँ से यमुना जी का छिपैटी घाट सुन्दर दृश्य मिलता है ये सीढ़ियाँ आगे दुसरे तल पर मंदिर में पहुँचती हैं जहाँ प्राचीन धूमेश्वर शिवलिंग स्थापित है इसी ताल पर मंदिर के पीछे इटावा का विहंगम दृश्य बेहद मनोहारी दिखाई देता है। Tiksi Temple मंदिर के इसी तल से दूसरी तरफ सीढ़ियाँ नीचे उतरती हैं जहां महर्षि धौम्य का आश्रम था और अब उनकी समाधी है। वनवास के दौरान पांडवो ने धौम्य को अपने पुरोहित के रुप में स्वीकार किया था। ये आश्रम महाभारत कालीन पांचाल क्षेत्र का सबसे बड़ा अध्ययन केन्द्र था। यहां दूर-दूर से विद्यार्थी और राजघराने के राजकुमार शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे। उनके शिष्य गुरु के प्रति इतना आदर एवं श्रद्धा रखते थे कि वे कभी उनकी आज्ञा का उल्लंघन नहीं करते थे। 

टुईयाँ वाला मंदिर : शिकोहाबाद

टुईयाँ वाला मंदिर एक प्राचीन शिव मंदिर है मूल निवासियों के अनुसार शिकोहाबाद के मेला बाग़ में स्थितः यह मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है यहाँ स्वंमभू शिवलिंग है यहाँ का वातावरण शांत,आध्यात्मिकता,ध्यान केंद्रित करता है जनमानस का विश्वास है की शिव इस मंदिर में निवास करते हैं और एक साँप भी मंदिर के परिसर में आधी रात को घूम करता है। इस मंदिर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि मंदिर पर भगवान शिव के नाम 108 नाम हैं। इस मंदिर परिसर में चार और मंदिर हैं जिनमे  श्री गणेश जी, श्री हनुमान जी, माता दुर्गा जी और मां गायत्री देवी जी विराजमान हैं।