Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2018

नाई - पंडित - ठाकुर

पिनाहट बाजार में एक नाऊ दुकान धरें हतो, वाये ग्राहक सों मजाक करन में विशेष आनंद आत हतो। कोउ बार बनवाने- दाढ़ी छिलवाने बैठो नहीं के वाको मज़ाक शुरू - काये ! तुमाए गाल तौ लाल टिमाटर हेगये, भौजाई ने रात काट लऔ हतो ?  अब ग्राहक बेचारा बीच में उठकर जा भी नहीं सकता,  सो बेबसी में सहता और चुप रहता। सबको पता है की नाई और पंडित की खूब छनती है व दोनो ही एक दूसरे की चालों को काट भी सकते हैं। एक दिन एक पंडितजी दाढी बनवाने आये पर नाई ने उनका पूरा सिर ही मूड़ दिया, पंडितजी बोले कि चलो रोज-रोज तेल लगाने से फ़ुरसत मिली, मगर जैसे ही पंडित उठने लगे नाई ने चाँद पर टोना मार दिया पंडितजी ने क्रोध को शांत किया और बोले कुछ नहीं और कुछ सोच कर एक अधन्नी अधिक उस नाई को मजूरी देदी, नाई ने पूंछा कि पंडितजी ज्यादा क्यों?  पंडितजी बोले के आज बहुत ही अच्छा मुहूरत है, जो भी तेरा टोना खायेगा, उसके तो राजकाज हो जायेंगे। नाई सोच में पड़ गया - ये तो बात ही उल्टी हो गयी, उसने चलते हुए पंडितजी से पूंछा कि, ऐसा समय कब आयेगा, जब मैं जिसके टोना मारूं और वो बरबाद हो जाये। पंडितजी ने भी अपने मन में नाई का अंत सोच...

बाह नगर पालिका परिषद

बाह नगर पालिका परिषद की आधिकारिक वेबसाइट ( http://nppbah.com) इंटरनेट से ऐसे गायब हुई है जैसे गधे के सिर से सींग ! इस वेबसाइट को 2013 में बनाया गया था, आज ये गायब कर दी गयी है! इसका स्नेप शॉट आज Wayback Machine से निकला जिसपर लिखा गया था। ------ यह वेबसाइट मुख्य रूप से बाह के निवासियों को विभिन्न उपयोगी सेवाएं प्रदान करने के लिए सामूहिक पहल है जो आगरा (यू.पी.) के भौगोलिक क्षेत्राधिकार में आती है और साथ ही साथ नगर पालिका परिषद बाह की यात्रा में रुचि रखने वाले सामान्य जनसाधारण को जानकारी प्रदान करती है। ----- 'डिजिटल इंडिया' का सपना बाह में विफल किया गया है कई तहसील डिजिटल सिस्टम को अपना कर ई-गवर्नेंस द्वारा सरकारी विभागों के कम्प्यूटरीकरण की पहल से प्रशासन के बेहतर नागरिक केन्द्रित सेवा और पारदर्शिता को सुनिश्चित कर चुके है। बाह में इसको बंद करने का कौन दोषी है ? #digitalindia #egovernance Digital India @Gov.in @nicdeity @NSDLeGovernance Rani Pakshalika Singh @pakshalikasingh