इटावा के कस्बा जसवन्तनगर से लगभग 15 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती बीहडी़ क्षेत्र में स्थित बलरई रेलवे स्टेशन से 5 कि लोमीटर दूर पर स्थित है ब्राह्मणी देवी का मंदि र। ब्रहमाणी देवी के मन्दिर के प्रति श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है। मारकण्डेय पुराण में दुर्गा के 108 स्वरूपों का वर्णन हैं इनमें से एक स्वरूप ब्राह्मणी देवी का है। नवरात्रि के दिनों में यहाँ पूजा - अर्चना और दर्शन करना अत्यन्त शुभ और फलदायक माना जाता है।
Bhadawar - Nostalgic Territory of Bhadauria's History, Culture and News of Bhadawar