Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

एथलीट विजय सिंह चौहान

जैतपुर कलां बाह आगरा के एथलीट विजय सिंह चौहान !!! विजय सिंह चौहान एक उत्कृष्ट ऑल राउंड एथलीट थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से देश के लिए कई पुरस्कार जीते। उन्होंने एशियाई खेलों और एशियाई चैम्पियनशिप में डेकैथलॉन में स्वर्ण पदक जीते और उन्हें 1973 में मनीला एशियाई चैम्पियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद 'आयरन मैन ऑफ एशिया' घोषित किया गया। उन्होंने सात मौकों पर राष्ट्रीय डेकैथलॉन रिकॉर्ड को फिर से लिखा। उनका रिकॉर्ड 7378 अंक था जो छह साल तक नहीं टुटा था।