भदावर गौरव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव बीहड़ में स्थित बटेश्वर है। 101 साल पहले अंग्रेजों ने एक रुपए का नुकसान होने की वजह से अटल जी के गांव तक ट्रेन का संचालन रोक दिया था। अंग्रेजो ने इटावा से आगरा के लिए बटेश्वर गांव के पास छोटी लाइन का ट्रैक बिछाया था, लेकिन इस रूट पर ट्रेन चलाना अंग्रेजों को महंगा पड़ रहा था। कहा जाता है कि एक रुपए के नुकसान की वजह से अंग्रेजों ने इस रूट को बंद कर दिया था।
Bhadawar - Nostalgic Territory of Bhadauria's History, Culture and News of Bhadawar