आन-बान है शान जगत की, दुनिया में सरनाम
भिण्ड-भदावर की धरती को, बारम-बार प्रणाम
चम्बल, क्वांरी, यमुना बहके, अमृत पिलवाती
इनके घाटो की हरयाली, सबके मन भाति
सुबह लुटाती चांदी-सोना, हीरे-मोती शाम -२
भिण्ड-भदावर की धरती को, बारम-बार प्रणाम
किला अटेर है बदन सिंह का राजवंश के खाते
मंदिर बने बटेसुर जिसपर प्रजा शीष झुकाती
वीरो की गाथा दोहराता, है भदौरिया नाम -२
भिण्ड-भदावर की धरती को, बारम-बार प्रणाम
भिण्ड शहर में भिन्डी ऋषि का बना हुआ है मंदिर
वनखण्डेश्वर, गौरी सरोवर शिद्ध मंदिर है सुन्दर
इतिहासों में लिखा हुआ है इनका अपना काम -२
भिण्ड-भदावर की धरती को, बारम-बार प्रणाम
आन-बान है शान जगत की, दुनिया में सरनाम
भिण्ड-भदावर की धरती को, बारम-बार प्रणाम
------------
भदावर राष्ट्रगान MP3 डाउनलोड करे : मोबाइल रिंगटोन बनाये
-----------------