टुईयाँ वाला मंदिर एक प्राचीन शिव मंदिर है मूल निवासियों के अनुसार शिकोहाबाद के मेला बाग़ में स्थितः यह मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है यहाँ स्वंमभू शिवलिंग है यहाँ का वातावरण शांत,आध्यात्मिकता,ध्यान केंद्रित करता है जनमानस का विश्वास है की शिव इस मंदिर में निवास करते हैं और एक साँप भी मंदिर के परिसर में आधी रात को घूम करता है। इस मंदिर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि मंदिर पर भगवान शिव के नाम 108 नाम हैं। इस मंदिर परिसर में चार और मंदिर हैं जिनमे श्री गणेश जी, श्री हनुमान जी, माता दुर्गा जी और मां गायत्री देवी जी विराजमान हैं।
भ दौरिया वंश के गोत्रचार शाखाचार इस प्रकार है वंश : अग्निवंशी राजपूत गोत्र : वत्स शाखा : राउत , मेनू , तसेला , कुल्हिया , अठभईया रियासत : चंद्रवार , भदावर , गोहद , धौलपुर ईष्ट देव : बटेश्वरनाथ (महादेव शिव) ईष्ट देवी : भद्रकाली ( भदरौली व् अमहमदाबाद) मंत्र : ॐ ग्लौं भद्रकाल्यै नमः नगाड़ा : रणजीत निसान : केसरिया वृक्ष : पीपल पक्षी : परेवा (कबूतर) वेद : श्याम तीर्थ : बटेश्वर घाट : विठूर लोकगीत : लंगुरिया , सपरी शस्त्रीय संगीत : ग्वालियर घराना