Skip to main content

चौंसठ योगनी मन्दिर, मितावली मुरैना

चम्‍बल गूढ़ व रहस्‍यमय तंत्र शक्तियों का खजाना अपने सीने में समेटे हुये है। मुरैना के मितावली ग्राम में स्थित चौंसठ योगनी मन्दिर का तंत्र शास्‍त्र में अत्‍यधिक महिमा है। कहा जाता है की भारतीय संसद की वास्तुकला इसी चौसठ योगिनी मंदिर से प्रेरित है। जी हाँ ये वही मुरैना है, जो गजक की मिठास और बीहड़ों की भयावहता के लिए प्रसिद्ध है।


भारतीय पुरातत्व विभाग के मुताबिक़, इस मंदिर को ग्यारवी सदी में बनवाया गया था। इसे इकंतेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस गोलाकार  मंदिर की ऊंचाई भूमि तल से 300 फीट है और इसकी त्रिज्या 170 फीट है मध्य में एक खुला हुआ मण्डप है। इसका निर्माण तत्कालीन प्रतिहार क्षत्रिय राजाओं ने किया था। यह मंदिर गोलाकार है। इसी गोलाई में बनी चौंसठ कोठरियों में एक-एक योगिनी स्थापित थी। मंडित के मध्य मुख्य परिसर में एक विशाल शिवलिंग स्थापित है। यहाँ भगवान शिव के साथ चौंसठ देवी योगिनी की मूर्तियां भी थीं, इसलिए इसे चौंसठ योगिनी शिवमंदिर भी कहा जाता है।

देवी की कुछ मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं और कुछ मूर्तियां विभिन्न संग्रहालयों में भेजी गई हैं। योगिनी क्या है - साठ और चार आनंद के साधन हैं जो कि अलग-अलग आत्मा व जीव को लुभाते हैं। साठ और चार जीव चक्रों के कक्ष हैं; साठ और चार जहां शिव-शक्ति रहते हैं।" चौंसठ योगिनियां वस्तुतः माता आदिशक्ति कि सहायक शक्तियों के रूप में चिन्हित कि जाती हैं जिनकी मदद से माता आद्या इस संसार का राज-काज चलाती हैं। योगिनी की उत्पत्ति की खोज, वे स्थानीय ग्राम देवी हैं, जो कल्याण को देखती हैं। तांत्रिकी के माध्यम से, ये देवियों के समूह, नए रूप लेकर जीवन शक्ति प्रदान करने में सक्षम हैं, जो अपने उपासक को जादुई शक्ति प्रदान करती हैं। 

इन शक्तियों में शामिल हैं : (1) एनीमा - बहुत छोटा बनने की क्षमता, (2) लघीमा - इच्छा शक्ति पर अपने शरीर को छोड़ने की शक्ति, (3) गरिमा - बहुत भारी बनने की शक्ति, (4) महिमा - आकार बदलने की शक्ति, (5) इतिव - अपने आप को और दूसरों के शरीर व मन को नियंत्रित करने की शक्ति, (6) परमाम्य - दूसरों को आज्ञा देने /मनवाने की शक्ति,  (7) वासित - पांच तत्वों को नियंत्रित करने की शक्ति और (8) कामवास्यित्व -भौतिक इच्छाओं को पूरा करने की शक्ति। योगिनी को चार या आठ हांथो में चित्रित किया जाता हैं इस तरह तांत्रिक अनुष्ठानों से ग्राम्य देवी धीरे-धीरे शक्तिशाली संख्यात्मक समूहों में परिवर्तित हो योगिनियां हो जाती है। 

हिंदु धर्म में आठ को बहुत शुभ माना जाता है। जैसा आठके वर्ग, चौसठ को तांत्रिक शास्त्र  में बेहद शुभ माना जाता है। ये मंदिर प्रतिहार काल की गौरव गाथा का द्योतक है। यह स्थान ग्वालियर से करीब 40 कि.मी. दूर है। इस स्थान पर पहुंचने के लिए ग्वालियर से मुरैना रोड पर जाना पड़ेगा। मुरैना से पहले करह बाबा से या फिर मालनपुर रोड से पढ़ावली पहुंचा जा सकता है। पढ़ावली से आगे मितावली में ऊंची पहाड़ी पर चौंसठ योगनी शिव मंदिर है स्थित है। यही वह चौंसठ योगनी शिव मंदिर है, जिसको आधार मानकर ब्रिटिश वास्तुविद् सर एडविन लुटियंस ने संसद भवन बनाया। 

विक्रम संवत 1383 के एक शिलालेख के अनुसार, मंदिर का निर्माण कच्छपघात राजा देवपाल ने करवाया था। कच्छपघात मूल रूप से प्रतिहारों और चंदेलों के जमींदार थे, कहा जाता है कि ये मंदिर सूर्य के पारगमन के आधार पर ज्योतिष और गणित में शिक्षा प्रदान करने का स्थल था तथा इस मन्दिर में तांत्रिक अनुष्ठान किया जाता था। आपने पहले कभी ऐसा गोलाकार मंदिर नहीं देखा होगा जिसमे न मंडप, मुख मंडप या शिखर जैसे कोई वास्तुशिल्प है ही नहीं, बाहरी दीवारों में भी कोई नक्काशी नहीं है ये सामान्य मंदिर न होकर तंत्र विद्या का महाविद्यालय हुआ करता था।  यहाँ से विहंगम दृश्य शांतिपूर्ण रूप से मनमोहक है। 

तो इंतजार किस बात का, आइये मुरैना की गजक लेकर चलें, अनूठे मंदिर के प्राचीन खंडहर आपको एक जादुई यात्रा के लिए बुला रहे हैं।

Popular posts from this blog

भदौरिया : गोत्रचार-शाखाचार

भ दौरिया वंश के गोत्रचार शाखाचार इस प्रकार है  वंश : अग्निवंशी   राजपूत गोत्र : वत्स शाखा   : राउत , मेनू , तसेला , कुल्हिया , अठभईया रियासत : चंद्रवार ,  भदावर ,  गोहद ,  धौलपुर ईष्ट देव : बटेश्वरनाथ (महादेव शिव) ईष्ट देवी : भद्रकाली ( भदरौली व् अमहमदाबाद) मंत्र : ॐ ग्लौं भद्रकाल्यै नमः नगाड़ा : रणजीत निसान : केसरिया वृक्ष : पीपल पक्षी : परेवा (कबूतर) वेद : श्याम तीर्थ : बटेश्वर घाट : विठूर लोकगीत : लंगुरिया , सपरी शस्त्रीय संगीत : ग्वालियर घराना

भदौरिया कुटुम्ब

भदौरिया एक प्रशिद्ध और राजभक्त कुल है इनका नाम ग्वालियर के ग्राम भदावर पर पड़ा भदौरिया साम्राज्य का उदय  चम्बल घाटी के खारों  में बड़ी ही विसम पर्तिस्थियों में हुआ ।  उनके गढ़ पर समय समय पर सय्यिद राजाओ का आक्रमण होता रहा । भदौरिया हमेशा ही दिल्ली के सुलतान से बगावत करते रहे, वे अपने शौर, उग्र सव्भाव और स्वाधीनता प्रेम के लिए जाने जाते है।  इस कुटुम्ब के संस्थापक मानिक राय (720-794), अजमेर को मना जाता है, उनके पुत्र राजा चंद्रपाल देव (चंद्रवार के राजा 794-816) ने "चंद्रवार" रियासत की स्थापना की और वहां एक किले का निर्माण कराया। चंद्रवार 1208 तक भदौरियो के अधिपत्य में रहा । मुगलों ने बाद में इस का नाम फिरोजाबाद  कर दिया। चन्द्रपाल देव के पुत्र राजा भदों राव (816-842) लोकप्रिय नाम "भादूराणा" ने भदौरागढ़ नामक नगर बसाया (इसका वर्तमान नाम पिनहाट है ) और उन्होने 820 में उत्तंगन नदी के तट पर किले का निर्माण कराया । 'भदौरा' के निवासी भदौरिया नाम जाने जाने लगे। राव कज्जल देव (1123-1163) ने 1153 में हथिकाथ पर कब्जा किया और अपनी राज्य की सीमओं को आज की बाह तहसील तक ब...

भदावरी ग्रामीण कहावतें: व्यक्तिगत गुणों की परख और मजेदार कहावतें !

भदावरी ग्रामीण कहावतें पुराने बुजुर्गों की कहावतें में कमाल की परख मिलती है मनुष्य की शारीरिक रचना से उसके व्यतिगत गुणों को परखती ये कहावत सौ में सत्तर आदमी पर सटीक बैठती है ये हिंदी कहावत अभद्र कहावतें की श्रेणी की लग सकती है इस कहावत  में गूढ़ अर्थ के साथ कुछ शरारत भी नजर आती है और ये कहावत मजेदार कहावतें हो सकती हैं : सौ में सूर सहस में काना, सवा लाख में ऐचकताना, ऐंचकताना करे पुकार, कंजा से रहियो हुशियार, जाके हिये न एकहु बार, ताको कंजा ताबेदार, छोट गर्दना करे पुकार, कहा करे छाती को बार, अथार्त : एक अंधा सौ नेत्र वालो के बराबर व एक काना हजार के बराबर होता है। अंधे के प्रति स्वाभाविक दया भाव के कारण अँधा अगर चाहे तो सौ लोगो को छल सकता है, उसी प्रकार काने व्यक्ति में हजार लोगो को चलने की कुव्वत होती है। जब ध्यान केंद्रित करना होता है तो एक आँख बंद की जाती है, जैसे बन्दुक से निशाना लगाने के लिए, ये गुण काने में स्वाभाविक रूप में विधमान होता है तो वह हजार लोगो को अपने अनुसार चला सकता है। बात काटने वाले व्यक्ति को ऐंचकताना कहा जाता है, इस प्रकार का व्यक्ति अनुभवी होता है और सभी क्षेत्...